....

IIT में 11वीं रैंक लाने पर इंस्टीट्यूट डायरेक्टर ने गिफ्ट की 35 लाख की BMW

तन्मय शेखावत ने अपने मेहनत के दम पर IIT में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक से पास हो गए। इस खबर को सुनकर उनका पूरा परिवार तो खुश हुआ लेकिन उनसे ज्यादा तो कोचिंग सेंटर के लोग खुश हुए। 
खुशी का अंदाजा इस बात से लगा सकतें हैं की पास होने के बाद छात्र तन्मय शेखावत को समर्पण कोचिंग संस्थान, सीकर ने 35 लाख की BMW गाड़ी गिफ्ट की है।
 इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आरएल पूनियां और श्रीचंद ढाका ने दो साल पहले किये अपने वादे को निभाया।
वहीं तन्मय शेखावत ने कहा कार पाकर बेहद खुश है कार पाना मेरे लिए एक बड़े सपने की तरह है। अपनी सफलता के बाद अब तन्मय पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे है।
 गौरतलब हो जो BMW कार तन्मय को मिला है उसकी बाजार में किमत 35 लाख है और यह कार इंस्टीट्यूट डायरेक्टर की अपनी थी।
 अब तन्मय अपनी इस नई कार को पाकर बेहद खुश हैं। वैसे आमतौर पर देखा गया है की कोचिंग सेंटर छात्र की सफलता पर उसे मिठाईयां खिलातें हैं लेकिन यहां तो BMW दे दिया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment