भोपाल। सीएम से मिलने की जिद लिए घंटों सड़कों पर उधर-उधर भटक रहे एक दंपती ने कर्बला रोड से गुजर रहे सीएम के काफिला को रोक दिया। जैसे ही सीएम की नजर उन पर पड़ी वे गाड़ी से उतर कर बाहर आए और दंपती से मिलकर उनकी समस्या सुनी।
बुधवार दोपहर 1 बजे सीएम का काफिला कर्बला रोड से गुजर रहा था।उसी वक्त रंजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सीएम के काफिले के सामने आ गया। सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने दंपती को सड़क किनारे करने की कोशिश की।
इस दौरान सीएम की नजर परेशान दंपती पर पड़ी और वे फौरन गाड़ी से उतरे और दंपती से मिलकर उनकी समस्या सुनी।
दंपती ने बताया कि कुछ दिनों पहले नगर निगम ने हबीबगंज के पास से अतिक्रमण हटाने के दौरान उनकी झुग्गी तोड़ दी थी।
उनके पास रहने के लिए घर नहीं, इसकी शिकायत उन्होंने कई जगह की लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। सीएम को अपनी समस्या सुनाते-सुनाते दंपती रो पड़े, तो सीएम ने उन्हें गले लगा लिया।
सीएम ने तत्काल मौके पर मौजूद अफसरों को दंपती की समस्या हल करने का आदेश दिया। सीएम ने दंपती को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या हल कर दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment