....

स्वामी ने CEA अरविंद सुब्रमण्यम के खिलाफ मोर्चा खोला, हटाने की मांग

नई दिल्ली.  RBI गवर्नर रघुराम राजन के बाद अब सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अरविंद सुब्रमण्यम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वामी ने बुधवार सुबह ट्वीट करके अरविंद को हटाने की मांग की।

 स्वामी के मुताबिक, अरविंद ने 2013 में यूएस कांग्रेस को भारत के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था। बाद में स्वामी राजनाथ से भी मिले।

 इस बीच, अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार सुब्रमण्यम के साथ है, उन पर पूरा भरोसा है। इससे पहले, बीजेपी ने कहा कि ये स्वामी के निजी विचार हैं।

 स्वामी ने बुधवार सुबह अपने पहले ट्वीट में लिखा- 13-3-2013 को यूएस कांग्रेस से किसने कहा था कि अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनियों के इंटरेस्ट बचाने के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अरविंद सुब्रमण्यम ने। उन्हें हटाइए।
 एक और ट्वीट में उन्होंने कहा-मोदी के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अरविंद अब तक आईपीआर (इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी) पर भारत का विरोध करते रहे हैं।

दूसरी ओर, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह ने इस मामले में चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि स्वामी के निशाने पर अरविंद सुब्रमण्यम नहीं, बल्कि अरुण जेटली हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment