....

'निरहुआ' भोजपुरी के सुपर स्टार, एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' को मानते हैं अपने लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

पटना.    भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे की फिल्म 'बम-बम बोल रहा है काशी' 10 जून को रिलीज हो रही है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया है।

 एक फिल्म में लिए दिनेश लाल 40 से 45 लाख रुपए के अलावा प्रॉफिट में शेयर भी मेहनताना में लेते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के छोटे से गांव में जन्में दिनेश लाल आज बिहार में ज्यादा पॉपुलर हैं। 

दिनेश लाल यादव ने अपने नाम के साथ क्यों जोड़ा 'निरहुआ', दिनेश लाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे एलबम का नाम 'निरहुआ सटल रहे' था। उसके बाद से लोग मुझे दिनेश की जगह 'निरहुआ' कहने लगे।

 उन्होंने बतया कि जब मैं अपनी पहली फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' कर रहा था तब शूटिंग के दौरान लोग मुझे निरहुआ कहकर चिल्लाते थे। उन्होंने बताया कि कई लोग ऑटोग्राफ लेने आते और मैं दिनेश लाल यादव नाम से ऑटोग्राफ देता तो वे टोक देते थे कि जब 'निरहुआ' इतना पॉपुलर है तो फिर आप अपना नाम दिनेश क्यों लिखते हैं। 

मुझे भी उनका सलाह उचित लगा और मैने अपने नाम के पीछे 'निरहुआ' लगा लिया। दिनेश अपने पहले भोजपुरी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' को अपने लाइफ का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं। इसी एल्बम ने लोगों के बीच उनको पहचान दिलाई।

दिनेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज मैं जो भी हूं अपने पिता के वजह से हूं, क्योंकि उन्हें पहले से पता था कि मुझे इस जगह तक पहुंचाना है।निरहुआ बताते हैं कि सभी बच्चों के पिता पढ़ाई नहीं करने पर डांटते हैं और मेरे पिता गाना याद नहीं होने पर मुझे डांटते थे।

 वो बताते हैं कि जब कभी मेरा शो नहीं चलता था और मैं निराश होकर सिंगिंग छोड़ना चाहता था तब पिताजी मुझे सपोर्ट करते थे। अगर उनका सपोर्ट नहीं होता तो मैं इस फिल्ड में आ ही नहीं पाता।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment