....

उमा ने कहा -मैं स्वामी की बहुत इज्जत करती हूं। वह मेरे हीरो हैं

  दिल्ली में उमा भारती ने कहा कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या में राम मंदिर का काम इस साल के आखिर तक शुरू करा देंगे। स्वामी मेरे हीरो हैं।  स्वामी कई मौकों पर कह चुके हैं कि इस साल के अंत तक राम मंदिर का बनाने का काम शुरू हो जाएगा। 
उमा भारती ने कहा -मैं स्वामी की बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं। वह मेरे हीरो हैं। मैं जब 15-16 साल की थी, तब इमरजेंसी लागू की गई थी। डॉक्टर स्वामी और जार्ज फर्नांडीस मेरे हीरो थे। वह जो कहते हैं, उस पर मुझे विश्वास है।

 बता दें कि अप्रैल में मुंबई में एक प्रोग्राम के दौरान स्वामी ने दावा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगा।उन्होंने उम्मीद जाहिर की थी कि अगले साल हिंदू राम मंदिर में रामनवमी मनाएंगे।

 भारती ने कहा- राम मंदिर आंदोलन का मुद्दा यह था कि वह जगह भगवान राम की जन्मभूमि है या नहीं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने ये कहा था कि बीच में जो गुंबद है, वो रामलला का है। इस ऐलान के साथ ही राम मंदिर दोलन को कानूनी मंजूरी मिल गई।

अब जमीन से जुड़ा विवाद बचा है। अब ये विवाद नहीं रह गया है कि ये राम जन्मभूमि है या नहीं।जमीन विवादों के समाधान के लिए आंदोलनों की जरूरत नहीं। इसका हल बातचीत या कानूनी तरीके से होना है। मुझे लगता है कि बातचीत के जरिए राम जन्मभूमि के मुद्दे का

 भारती ने कहा - यूपी में लोग असुरक्षा, करप्शन और क्राइम ग्राफ के बढ़ने से परेशान हैं। उन्होंने कहा - मथुरा की घटना एक बहुत सीरियस मामला है। किसने 2000 लोगों को पॉलिटिकल प्रोटेक्शन दिया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment