....

Online चाकू मंगवा कर नाराज प्रेमिका ने प्रेमी की कर दी हत्या

भोपाल।  नाराज प्रेमिका ने रविवार सुबह प्रेमी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। प्रेमिका को संदेह था कि प्रेमी का किसी और लड़की से भी संबंध है।   प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने खुद को मारने की भी कई कोशिश की। दोनों एक साल लिव इन रिलेशन में भी रह चुके थे और इनके बीच भाई-बहन का रिश्ता भी था। मामला राजधानी के साकेत नगर इलाके का है।
आरोपी युवती योगेश्वरी ने पुलिस को बताया कि, शनिवार रात को विभाष की हत्या के इरादे से ही वह उसके घर गई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने ऑनलाइन चाकू भी मंगवाया था, जिसे लेकर उसके घर गई थी।


 रातभर दोनों में जमकर बहस हुई, योगेश्वरी ने कई बार विभाष को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

पुलिस पूछताछ में योगेश्वरी ने बताया कि, साल 2007 से विभाष और मेरे बीच प्रेम संबंध थे। एक साल तक हम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे, इसके बाद हम दोनों अलग-अलग रहने लगे। 

पिछले कुछ दिनों से विभाष का व्यवहार मेरे प्रति बदल गया था। मुझे शक हो गया था कि उसका किसी और लड़की के साथ भी संबंध है।


आरोपी युवती योगेश्वरी ने पुलिस को बताया कि, शनिवार रात को विभाष की हत्या के इरादे से ही वह उसके घर गई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने ऑनलाइन चाकू भी मंगवाया था, जिसे लेकर उसके घर गई थी। रातभर दोनों में जमकर बहस हुई, योगेश्वरी ने कई बार विभाष को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment