भोपाल। राजधानी के नजदीक रातापानी सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क और अभयारण्य की सैर अब 30 जून तक की जा सकेगी।
वन विभाग ने इस बार पार्कों को एक जुलाई से बंद करने का निर्णय लिया है, जो एक अक्टूबर से आंशिक रूप से खुल जाएंगे।
वन्यप्राणियों का प्रजनन काल होने और बारिश में पार्कों में आवाजाही प्रभावित होने के कारण प्रदेश के सभी नेशनल पार्क ढाई महीने (15 जून से 30 सितंबर) बंद रहते हैं।
इस बार यह अवधि घटाकर दो महीने कर दी गई है। विभाग ने एक जुलाई से पार्क बंद करने को कहा है। इस संबंध में सभी पार्क डायरेक्टरों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
निर्देशों के मुताबिक पार्कों में एक अक्टूबर से आंशिक रूप से और 15 अक्टूबर से पूरी तरह से पर्यटन शुरू हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment