नई दिल्ली: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ने की खबरों पर टीवी अदाकारा सिमोना चक्रवर्ती ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
29 वर्षीय टीवी अदाकारा सिमोना ने साफ किया है कि वह कपिल शर्मा का यह शो नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा है 'मैं द कपिल शर्मा शो को नहीं छोड़ रही, मैं इस शो को एन्जवॉय कर रही हूं, और मैं इस शो का हिस्सा बिल्कुल बनी रहूंगी'।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सिमोना ने यह बात कही है। गौर हो कि कॉमेडी नाइट विद कपिल में सिमोना कपिल की पत्नी का किरदार निभा रही थीं।
इस शो में वो डॉक्टर बने सुनील ग्रोवर की बेटी सरला के किरदार में हैं, जो कपिल के प्यार में हैं।
29 वर्षीय टीवी अदाकारा सिमोना ने साफ किया है कि वह कपिल शर्मा का यह शो नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा है 'मैं द कपिल शर्मा शो को नहीं छोड़ रही, मैं इस शो को एन्जवॉय कर रही हूं, और मैं इस शो का हिस्सा बिल्कुल बनी रहूंगी'।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सिमोना ने यह बात कही है। गौर हो कि कॉमेडी नाइट विद कपिल में सिमोना कपिल की पत्नी का किरदार निभा रही थीं।
इस शो में वो डॉक्टर बने सुनील ग्रोवर की बेटी सरला के किरदार में हैं, जो कपिल के प्यार में हैं।
0 comments:
Post a Comment