....

uttarakhand : तेज तूफान से मजदूरों के डेरे पर गिरी बड़ी चट्टान, 10 लोगों की मौत


आंधी तूफान ने त्यूनी इलाके में तबाही मचा दी। प्रधानमंत्री‎ ग्रामीण‎ सड़क योजना के तहत हनोल से चात्रा तक सड़क बनाने में लगे मजदूरों के डेरे पर बड़ी चट्टान गिर गई।

 चट्टान पेड़ गिरने से खिसक कर डेरे पर गिर गई। इस आपदा में एक महिला और दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। डेरे में 16 लोग थे। लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घरों की छतें उड़ गईं। 

प्रशासन और राजस्व पुलिस के साथ स्थानीय लोग राहत में जुटे हैं। राहत बचाव कार्य के लिए चकराता, विकासनगर, पुरोला के एसडीएम सहित तमाम प्रशासनिक अमला घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। 

स्थानीय लोगों व राजस्व कृमियो की मदद से जेसीबी द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। राहत दल ने चट्टान के नीचे से अभी तक तीन शव निकाल लिए है। 

त्यूनी हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर हैं जिनको देहरादून दून मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

वहीं जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आपदा सहायता मद से देने की जानकारी दी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment