....

saudi arabia : गैर-मुस्लिमों के लिए खोलीं 4 मस्जिदें

रियाद।   मक्का शहर में गैर-मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने वाला सऊदी अरब अब जेद्दाह की चार मस्जिदें गैर-मुसलमानों के लिए खोल रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में आदेश जारी किए जा चुके हैं।
आदेश के मुताबिक, गैर-मुस्लिम पर्यटक भी अल-रहमा , अल-तकवा, किंग फहद और किंग सऊद मस्जिद में जा सकेंगे।
 उन्हें केवल एक बात का ध्यान रखना होगा कि वे अल्लाह के पवित्र घर में जा रहे हैं, ऐसे में वो पवित्रता का पूरा ध्यान रखें।
इस कदम का मकसद गैर-मुसलमानों को इस्लामी सभ्यता से परिचित कराना है।

इसे लेकर मदीना स्थित कूबा मस्जिद के इमाम शेख सालेह अल-मिघमासी ने कहा है कि गैर-मुस्लिमों का मदीना में प्रवेश इस्लाम के खिलाफ नहीं है। यह न ही शरिया का उल्लंघन है। 

कई इस्लामी देशों ने टूरिस्ट्स के अट्रेक्शन के लिए गैर-मुसलमानों को मस्जिद में एंट्री की मंजूरी दे रखी है।ये मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। लोग इसे तैरती मस्जिद भी कहते हैं। यह लाल सागर में पानी में डूबे खंभों पर बनी है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment