भोपाल। राज्यसभा की रिक्त हुई तीन सीटों में से दो के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अनिल माधव दवे और एमजे अकबर ने आज नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया।
तीसरी सीट के लिए भाजपा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विनोट गोटिया को उतारा है, एक बजे के बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दो अधिकृत प्रत्याशी अनिल दवे और एमजे अकबर नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय से रैली के रूप में विधानसभा पहुंचे।
रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई विधायक और बीजेपी नेता शामिल थे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे नेतागण विधानसभा परिसर स्थित रिटर्निंग ऑफिसर भगवानदेव इसरानी के कक्ष में पहुंचे।
यहां दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।मुख्यमंत्री चौहान ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दवे और अकबर को अच्छा व्यक्ति बताया।
उन्होंने कहा कि दोनों ही विभिन्न क्षेत्रों में काम किए हुए हैं। उनके राजनीतिक अनुभव को पार्टी तथा प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।
जब उनसे राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए बीजेपी की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
0 comments:
Post a Comment