नई दिल्ली. डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बिहार में जंगलराज को पठानकोट जैसे आतंकी हमले से जोड़ दिया है। गया में रोड रेज के दौरान आदित्य सचदेव के मर्डर पर तेजस्वी ने कहा कि अगर ये जंगलराज है तो पठानकोट हमला, हरियाणा में दंगा और व्यापमं घोटाला क्या है। बता दें कि रोड रेज की घटना में जेडीयू नेता के बेटे पर मर्डर का आरोप है। वह दो दिन की पुलिस रिमांड में है। इस घटना के चलते अपोजिशन ने राज्य में जंगल राज को लेकर हमला तेज कर दिया है।
तेजस्वी ने कहा, यदि रोडरेज की वजह से हुई हत्या को ‘जंगलराज’ कहा जा रहा है तो फिर जनवरी में पठानकोट एअरफोर्स स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला, जहां पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा सात भारतीय जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, को क्या कहेंगे।
अपोजिशन के नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधने पर तेजस्वी ने कहा, अगर बिहार में रोडरेज की घटना को जंगलराज’ कहा जा रहा है तो ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा दिल्ली में होती हैं तो क्या वहां जंगलराज नहीं है? हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और पठानकोट एअरबेस पर हुआ आतंकी हमला भी ‘जंगलराज’ है।
बता दें कि ‘जंगलराज’ वर्ड का इस्तेमाल तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी मां राबड़ी देवी के टेन्योर के दौरान वहां के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किया गया था। दोनों ने बिहार में 15 साल तक राज किया। इससे पहले तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा है। @yadavtejashwi ने ट्वीट किया, खाली बर्तन ज्यादा आवाज़ करता है और खाली दिमाग शैतान का घर होता है | बिहार BJP नेताओं का आचरण इन्हीं कहावतों की याद दिलाती हैं।
इस बीच मनोरमा देवी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने के साथ ही वे अंडरग्राउंड हो गयी हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने घर की नीलामी की प्रोसेस शुरू कर दी है। गया के डीएम रवि कुमार ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। कुमार ने कहा कि नई एक्साइज लॉ के तहत कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर मनोरमा देवी के घर को सुबह में ही सील कर दिया गया था
0 comments:
Post a Comment