....

सरकार को बने कुछ ही दिन हुए हमसे काम का ऑडिट मांगा जाने लगा : PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के दवनगेरे में एक रैली को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एसी रूम में बैठा व्यक्ति इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि क्यों इतनी भीषण गर्मी में लोग इतनी बड़ी संख्या में यहां जमा हैं। 

उन्होंने कहा -  मैं यहां आए लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे यहां विकास प्रक्रिया को गति देने के लिए पहुंचे हैं।अभी हमारी सरकार को बने कुछ ही दिन हुए थे कि हमसे हमारे काम का ऑडिट मांगा जाने लगा था।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 'कुछ लोग हैं जो प्रजातंत्र की बात तो करते हैं लेकिन जनादेश द्वारा आई सरकार को चुनने के लिए अभी तक तैयार नहीं है। वह लोग सोचते रहते हैं कि यह आदमी कहां से आ गया।

 मैं उन्हें कहता हूं कि मैं यहां से आया हूं, जनता के बीच से आया हूं।' साथ ही पीएम ने कहा कि वह लोगों के बीच रहकर काम करना चाहते हैं। मोदी यहां केंद्र सरकार की उज्जवल स्कीम के उद्घाटन के लिए भी पहुंचे हुए हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment