....

PAK : पत्नियों ने पतियों को दी वॉर्निंग : तुम मुझे घर में पीटोगे, मैं तुम्हें लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी

इस्लामाबाद.   पाकिस्तानी महिलाएं अब मुखर हो गई हैं। महिलाओं ने उस नए बिल को मानने से इनकार कर दिया है, जिसमें पतियों को पत्नियों की पिटाई का हक देने की बात कही गई है। इसके विरोध में महिलाओं ने #TryBeatingMeLightly कैम्पेन छेड़ दिया है।

 इसमें महिलाएं पत्नी पर हाथ उठाने के खिलाफ सीधी वॉर्निंग दे रही हैं। फोटोग्राफर फहाद राजपर ने ऐसी 12 महिलाओं की फोटो सीरीज जारी की है। 
पिटाई का जिक्र काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (सीआईआई) की तरफ से बनाए गए नए महिला बिल में है। 
सीआईआई पाकिस्तान की 20 मेंबर्स की कॉन्स्टिट्यूशनल बॉडी है। यह संसद को कानून बनाने की सलाह देती है। 

 इसकी सिफारिशों में कहा गया है कि अगर औरत पति का कहना न माने, उसके मुताबिक कपड़े न पहने, फिजिकल होने से मना करे तो पति उसे हल्के से पीट सकता है। साथ ही गर्भधारण (कंसीव) के 120 दिन बाद अबॉर्शन करवाने को हत्या करना माना जाए।
 शगुफ्ता अब्बास नाम की महिला ने लिखा है- मुझे पीट कर तो देखो! जो हाथ मुझ पर उठाओगे, उसे तोड़कर तुम्हें अल्लाह के भरोसे छोड़ दूंगी। मैं जुल्म को बर्दाश्त करने वाली नहीं हूं।

 ब्लॉगर सादिया अजहर राब्या अहमद ने लिखा है- हमारा चैलेंज है कि पुरुष तो हमें अपने इंटेलिजेंस से पछाड़ें। हम महिलाएं सूरज की तरह हैं। अगर हाथ लगाने की कोशिश भी की तो जलाकर रख देंगे। 

 राइटर अदीका लालवानी लिखती हैं- मुझे पीटने की कोशिश तो करके देखिए, मैं तुम्हारे लिए तबाही बन जाऊंगी।
 प्रियंका पाहुजा ने लिखा- मुझे ड्राइविंग का 7 साल का एक्सपीरियंस है। ऐसी हरकत की तो तुम्हें कार से रौंद दूंगी।
 सुंबुल उस्मान लिखती हैं- मुझ पर हाथ भी उठाया तो तुम अगली सुबह देखने के लिए जिंदा नहीं बचोगे। 
 फिजा रहमान ने कहा- तुम मुझे घर में पीटोगे, लेकिन मैं तुम्हें लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी। 

एक स्कूल टीचर संदस रशीद लिखती हैं- अगर मुझे पीटा तो तुम्हारी बाकी जिंदगी दयनीय बना दूंगी और इसके लिए तुम खुद जिम्मेदार होगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment