....

सीमा पुनिया को मिला रियो ओलंपिक का टिकट

यूपी के नाम रविवार को एक और खेल उपलब्धि जुड़ गई। प्रदेश की बेटी के बाद अब बहू यानी डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया को रियो ओलंपिक का टिकट मिल गया है। 

मौजूदा समय अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही सीमा ने रविवार को कैलीफोर्निया में हुई एक इंटरनेशनल मीट में 62.62 मीटर का थ्रो करके न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि रियो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

रियो का टिकट हासिल करने के लिए सीमा को 61 मीटर का थ्रो लगाना था। उन्होंने इससे 1.62 मीटर ज्यादा दूर डिस्कस फेंका। वह देश की 19वीं और यूपी की दूसरी एथलीट हैं, जिन्होंने रियो का टिकट हासिल किया है।

 राज्य की सुधा सिंह ने इससे पहले मैराथन व स्टीपल चेज में रियो का टिकट हासिल किया है। सीमा ने कैलीफोर्निया में 2008 की ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की स्टैफनी ब्राउन को पछाड़ा। वह मूल रूप से हरियाणा की हैं लेकिन उनका विवाह मेरठ के रहने वाले अंकुश पुनिया से हुआ है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment