काठमांडू. नेपाल ने भारत से अपने एम्बेसडर दीप कुमार उपाध्याय को वापस बुला लिया है। उन पर सहयोग नहीं करने और कथित तौर पर सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। वहीं, नेपाल की प्रेसिडेंट विद्या देवी भंडारी का भारत दौरा रद्द कर दिया है। वे 9 मई को भारत आने वाली थीं।
शुक्रवार सुबह नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने दीप कुमार से बात की। लेकिन बातचीत के दौरान दीप कुमार ने ओली से बहस कर ली। इसके कुछ ही देर बाद काठमांडू में हुई ओली कैबिनेट की बैठक में दीप कुमार को वापस बुलाने का फैसला ले लिया गया। इस बीच नेपाल की प्रेसिडेंट विद्या भंडारी का भारत दौरा भी रद्द कर दिया गया है।
वे 9 मई को भारत आकर 14 मई को उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान होने वाले वैचारिक महाकुंभ में शामिल होने वाली थीं। सूत्रों की मानें तो दीप कुमार ने ओली से कहा कि आखिरी मौके पर प्रेसिडेंट की विजिट कैंसल करना किसी लिहाज से सही नहीं है।
0 comments:
Post a Comment