लंदन. भारतीय मूल का आतंकी सिद्धार्थ धर इराक के मोसुल शहर में आईएस का सीनियर कमांडर है। मोसुल पर आईएस की पकड़ काफी मजबूत है। ब्रिटिश मुस्लिम टीवी की एक डॉक्युमेंट्री में आईएस चंगुल से छूटी निहद बरकत नामक एक यजीदी टीनेजर ने यह दावा किया है। निहद के मुताबिक, सिद्धार्थ उन फॉरेन फाइटर्स में से है, जिसने उसे सेक्स स्लेव बनाया था। बता दें कि ब्रिटेन में रहे इस आतंकी को आईएस का नया 'जिहादी जॉन' कहा जाता है।
न्यूजपेपर द इंडिपेंडेंट को निहद ने बताया कि वह मोसुल में सिद्धार्थ के चंगुल में थी। निहद के मुताबिक, सिद्धार्थ के कब्जे में कई सेक्स स्लेव हैं। सभी यजीदी महिलाएं हैं। जब मुझे किरकुक के पास पकड़ा गया, तब आतंकी मुझे मोसुल में दूसरे लीडर के पास ले गए उसका नाम अबु धर (सिद्धार्थ धर) था। वह खुद के लिए भी यजीदी लड़कियों को बतौर सेक्स स्लेव रखता था।
डॉक्युमेंट्री प्रजेंटर के मुताबिक, वह इस बात को लेकर कन्फर्म हैं कि निहद उसी सिद्धार्थ का जिक्र कर रही है जो ब्रिटेन का मोस्ट वॉन्टेड है।
माना जाता है कि लंदन में रहे सिद्धार्थ को आईएस ने मोहम्मद एमवाजी की जगह दी है, जिसे 'जिहादी जॉन' नाम से भी जाना जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस ड्रोन हमले में हुई एमवाजी की मौत के बाद आईएस ने विदेशी नागरिकों के सिर कलम का जिम्मा सिद्धार्थ को सौंपा है।
32 साल के सिद्धार्थ ने 10 साल पहले इस्लाम कबूला था। अपना नाम अबू रुमायश रखकर वह कब आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया, उसके घरवालों को भी इसकी भनक नहीं लगी।ब्रिटेन में रहने वाली बहन कोनिका धर को अब भी यकीन नहीं कि आईएस की ओर से लड़ रहा उनका भाई सिद्धार्थ धर है। 2014 में सिद्धार्थ बीवी-बच्चों के साथ आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया चला गया।
0 comments:
Post a Comment