....

IPL : यूसुफ की आक्रामक इनिंग की बदौलत KKR ने RCB को 5 विकेट से हराया

बेंगलुरु.    यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल की आक्रामक इनिंग की बदौलत आईपीएल-9 के 30th मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु ने जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया था। जिसे कोलकाता की टीम ने 5 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया।

 कोलकाता ने युसूफ पठान के 60 रन (29 बॉल) और आंद्रे रसेल के 39 रन (24 बॉल) की बदौलत 19.1 ओवर में 189 रन बना दिए। बैट के अलावा बॉल (4 ओवर-24 रन-1 विकेट) से भी कमाल दिखाने वाले आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। कोलकाता को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया। जब रॉबिन उथप्पा 1 रन के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच हो गए।

इसके बाद आए क्रिस लिन ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ कुछ देर बैटिंग की। लेकिन 5th ओवर में ये जोड़ी टूट गई।
क्रिस लिन 15 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 12 बॉल खेलीं और 1 छक्का भी लगाया।
 तीसरे विकेट के रूप में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (29 बॉल, 37 रन) आउट हुए। उन्हें श्रीनाथ अरविंद ने lbw किया।
कोलकाता को चौथा झटका शेन वाटसन ने दिया। उन्होंने 8 रन बनाकर खेल रहे मनीष पांडे को सचिन बेबी के हाथों कैच करा दिया।

इसके बाद अगला विकेट बेंगलुरु को आसानी से नहीं मिला। पांचवें बैट्समैन के रूप में आए आंद्रे रसेल ने क्रीज पर खड़े यूसुफ पठान के साथ शानदार पार्टनरशिप की।दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 44 बॉल पर 96 रन जोड़ डाले और टीम को जीत की दहलीज पर ले आए।

रसेल 24 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के भी लगाए।इसके बाद कोलकाता का कोई विकेट नहीं गिरा। यूसुफ पठान और सूर्यकुमार यादव (5 बॉल, 10 रन) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment