....

IPL-9 : de villiers ने RCB को फाइनल में पहुंचाया, RCB ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराया

बेंगलुरु।  एबी डी'विलियर्स (नाबाद 79) और इकबाल अब्‍दुल्‍ला (नाबाद 33 रन) ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को आईपीएल-9 के फाइनल में पहुंचा दिया है। आरसीबी ने मंगलवार को गुजरात लायंस को 4 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की टीम ने तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले वह 2009 और 2014 में फाइनल में पहुंच चुका हूं।
गुजरात लायंस के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। अब उसे केकेआर और एसआरएच के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा।
आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने ड्वेन स्मिथ (73) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 158 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने बेहद खराब स्थिति से उबरते हुए 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।
आरसीबी की जीत में एबीडी चमके। उन्‍होंने 47 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्‍कों की मदद से 79 रन बनाए। डी'विलियर्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 33 रन बनाने वाले इकबाल अब्‍दुल्‍ला के साथ सातवें विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की।
159 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत धवल कुलकर्णी ने बिगाड़ दी। उन्‍होंने विराट कोहली (0), लोकेश राहुल (0) और क्रिस गेल (9) को जल्‍दी चलता किया। देखते ही देखते आरसीबी ने 68 रन पर शीर्ष 6 विकेट गंवा दिए। यहां से डी'विलियर्स और अब्‍दुल्‍ला ने हारी बाजी को जीत लिया। गुजरात की तरफ से धवल कुलकर्णी ने चार जबकि रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए।
इससे पहले गुजरात की भी शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 9 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। फिर स्मिथ ने टीम को संभाला। उन्‍होंने कार्तिक (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की।
स्मिथ ने इकबाल द्वारा किए पारी के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्‍का जमाकर अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 31 गेंदों में पांच चौके और 4 छक्‍के जमाकर 50 रन पूरे किए। कार्तिक को जॉर्डन ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा (3) को वॉटसन ने पाइंट में गेल के हाथों कैच कराया।
41 गेंदों में 5 चौके व 6 छक्‍कों की मदद से 71 रन बनाने के बाद ड्वेन स्मिथ भी चहल की गेंद पर कोहली को कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment