इंदौर। अफसर और कारोबारियों को ब्लैकमेल करने वाली लेडी डॉन सपना साहू खतरनाक कुत्तों से लोगों को डराती थी। पुलिस ने दो कुत्तों को पकड़ लिया है।
गिरोह में शामिल चार गुर्गे भी पकड़े जा चुके हैं। इनसे पिस्टल, फॉर्च्युनर कार जब्त हो चुकी है। अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एएसपी के मुताबिक सपना के खिलाफ जिला सूचना अधिकारी जे. श्रीनिवास की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया था।
मामले में अभी तक सपना सहित नरेंद्र यादव, मनोज डाबी, युवराज उर्फ दादू रघुवंशी और रूपेश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवराज से पिस्टल बरामद की गई है।
आरोपियों ने धमकाते हुए अफसर पर हवाई फायर किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सपना दिलीप नगर स्थित बिग बॉस रिसॉर्ट में लोगों को बुलाती थी। दबाव-प्रभाव के लिए उसने खतरनाक कुत्ते पाल रखे थे।
डराने के लिए कुत्ते छोड़ देती थी। पुलिस ने जांच के दौरान रॉटविलर और सेंटनबनॉर्ड नस्ल के दो कुत्तों को पकड़ लिया। फिलहाल दोनों कुत्तों को पुलिस लाइन में डॉग एक्सपर्ट के पास रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment