डेस्क। 69वें ‘कान्स’ फिल्म फेस्टिवल में मॉडल बेला हदीद रेड कार्पेट पर रेड गाउन में पहुंचीं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ये मॉडल उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।
दरअसल, जिस वक्त बेला सीढ़ियों से ऊपर जा रही थीं उसी वक्त उनकी ड्रेस फिसल गई है और वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। हालांकि इसे नजरअंदाज करते हुए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ ये मॉडल रेड कार्पेट पर पोज देती रहीं।
बेला कान फेस्टिवल में रेड कलर के गाउन में पहुंचीं थी और बेला के इस सेक्सी लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। इस ड्रेस को एलेक्जेंडर वाउथियर ने डिजाइन किया था।
दरअसल, जिस वक्त बेला सीढ़ियों से ऊपर जा रही थीं उसी वक्त उनकी ड्रेस फिसल गई है और वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। हालांकि इसे नजरअंदाज करते हुए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ ये मॉडल रेड कार्पेट पर पोज देती रहीं।
बेला कान फेस्टिवल में रेड कलर के गाउन में पहुंचीं थी और बेला के इस सेक्सी लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। इस ड्रेस को एलेक्जेंडर वाउथियर ने डिजाइन किया था।
इसके साथ इस मॉडल ने डायमंड ईयर रिंग, ब्रेसलेट के साथ ब्लैक हाई हील्स सैंडल पहने हुए थीं। बेला रेड कार्पेट पर हर वक्त अपनी ड्रेस को संभालते हुए दिखीं।‘कान’ फिल्म फेस्टिवल में बेला हदीद की एक और तस्वीर। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेला सिर्फ 19 साल की हैं और इस अंदाज में ‘दी अननॉन गर्ल’ के प्रीमियर में शामिल हुई थीं।
0 comments:
Post a Comment