....

चीन बेच रहा इंसानों का मांस? ये है डरावना सच

बीजिंग।   चीन में रहने वाली जाम्बिया की एक महिला ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि बीफ का मांस बताकर चीन इंसानी मांस एक्सपोर्ट कर रहा है।  चीन का दावा है कि वे अफ्रीकी देशों में इंसानी मांस नहीं बेच रहे हैं। जाम्बिया में चीन के एंबेसडर यैंग युमिंग ने स्टेटमेंट जारी इस अफवाह का खंडन किया। 
 चाइनीज न्यूजपेपर सीआरजे मीडिया के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जाम्बिया की एक महिला की फेसबुक पोस्ट काफी शेयर की जा रही है।  महिला का दावा है कि चीन की बीफ कंपनियां इंसानी लाशों को इकट्ठा कर इसे कॉर्न्ड बीफ (नमक लगाकर रखा हुआ गोश्त) बताकर अफ्रीकी देशों में बेच रही हैं। 

 महिला का नाम बारबरा अकुओसा एबोएगे बताया जा रहा है। टि्वटर पर उसकी फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं।जाम्बिया के एक लोकल न्यूजपेपर Kachepa ने भी इस बारे में 'China feeding Africa with human meat' नाम की एक रिपोर्ट पब्लिश की थी।  चाइनीज एंबेसडर ने लोकल गवर्नमेंट से इन न्यूजपेपर में पब्लिश्ड खबर का सोर्स मालूम करने को कहा है।

 हॉक्स रियलटी बताने वाली वेबसाइट Snopes.com के मुताबिक, ये डरावनी तस्वीरें दरअसल 2012 की हैं।  मशहूर हॉरर वीडियो गेम 'रेसिडेंट इविल 6' के प्रमोशन के दौरान मार्केटिंग स्टंट के तौर पर इनका यूज किया गया था।

दरअसल, लंदन के स्मिथफील्ड मार्केट में मीट प्रोडक्ट्स बेचने वाली एक शॉप पर नकली इंसानी मांस बेचने के लिए रखा गया था। बाद में इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं और सोशल मीडिया पर इनसे कई तरह की अफवाह भी फैलाई गईं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment