दो फिल्मों की बात हो रही है उनमें पहली साई कबीर बनाने वाले हैं। इसमें इरफान और कंगना को वे साथ लेने वाले थे लेकिन कथित तौर पर इरफान उनके साथ काम नहीं करना चाहते। इसीलिए कंगना के स्थान पर दूसरी हीरोइन ले ली गई है।
अनबन की बात को गलत बताते हुए इरफान ने कहा है कि ये खबरें गलत है। हालांकि वे ये भी मानते हैं कि आज कंगना के साथ काम करना कठिन है। उन्होंने कहा है, इन दिनों कंगना के साथ काम करना कठिन है क्योंकि वे हीरो वाले रोल ही मांग रही हैं। बकौल इरफान, "कंगना पहुंच के बाहर हैं, उनके साथ फिल्म में अगर मुझे हीरोइन बनने का शौक होगा तो जरूर करूंगा।" इरफान ने यह बात अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कही।
इसका मतलब ये कि दूसरा रोल जो भी होगा वो सपोर्टिंग एक्टर का होगा और जाहिर है इरफान खान आज जिस मुकाम पर है वे कंगना से छोटा रोल तो नहीं ही लेंगे। इसके अलावा बेग़म अख्तर के जीवन पर आधारित फिल्म निर्देशक केतन मेहता बनाने वाले हैं।
0 comments:
Post a Comment