....

चोरी-छिपे पति का मोबाइल छूने पर पत्नी को देश निकाला

संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने पति की निजता में सेंध लगाने के मामले में एक पत्नी पर जुर्माना लगाया गया है और उसे देश निकाला देने का आदेश है। वह चोरी-छिपे पति के मोबाइल फोन में यह देख रही थी कि पति कहीं उसके साथ फरेब तो नहीं कर रहा है।

समाचारपत्र ‘गल्फ न्यूज’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, में यूएई में रह रही गुमनाम महिला पर अजमन की एक आपराधिक अदालत ने 1,50,000 दिरहम (40,843 डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

महिला की अधिवक्ता ने कहा कि उसने अपने पति पर विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया था। उसने बिना इजाजत पति का मोबाइल फोन छूने और उससे कुछ तस्वीरें अपने फोन में ट्रांसफर करने की बात भी कबूली।

पति ने इसके खिलाफ अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने साइबर अपराध कानून के तहत महिला को दोषी पाया। इस कानून के तहत सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर ‘दूसरे व्यक्ति की निजता में हस्तक्षेप करना दंडनीय है।’
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment