केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के 13 विजेताओं की घोषणा कर दी है. इन 13 शहरों में लखनऊ शीर्ष पर है, जबकि वरांगल दूसरे स्थान पर है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायडू ने इस बाबत ऐलान किया.
ये हैं 13 फास्ट ट्रैक - लखनऊ, वरांगल, धर्मशाला, चण्डीगढ़, रायपुर, न्यू टाउन कोलकाता, भागलपुर, पणजी, पोर्ट ब्लेयर, इंफाल, रांची, अगरतला, फरीदाबाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के बीच शहरों का चयन राशि का आवंटन शहरी आबादी और अन्य मानदंडों के आधार पर किया गया है.
इस साल 27 और शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाएगा. पटना, शिमला, न्यू रायपुर, अमरावती, बंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, रायबरेली और मेरठ को भी प्रतियोगिता में शामिल करने का मौका दिया गया है.
नायडू ने कहा कि 500 शहरों का स्वच्छता सर्वे कराया जा रहा है. स्मार्ट सिटीज में पानी समस्या नही होगी. स्मार्ट सिटीजन भी इसमें भूमिका निभाएंगे.
स्मार्ट सिटीज के बहाने नगर पालिकाएं क्षमता निर्माण कर रही हैं. पिछली सरकारो के जमाने में हुए कंस्ट्रक्शन पर निवेशकों का विवाद है. हम उन्हें भी नए कानून के तहत निपटाएंगे.
0 comments:
Post a Comment