नई दिल्ली. पाकिस्तान ने कहा है कि पठानकोट हमले के मामले में भारत ने उसकी टीम को आर्मी से जुड़े गवाहों से पूछताछ की इजाजत नहीं दी थी। हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की टीम पिछले हफ्ते ही भारत आई थी।
इस टीम के बारे में पाकिस्तानी मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं लेकिन ये पहली बार है जब वहां की फॉरेन मिनिस्ट्री ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है।
पाकिस्तान फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा- हमारी ज्वांइट इन्वेस्टिगेशन टीम क्राइम सीन पर गई और गवाहों के बयान दर्ज किए। लेकिन उसे इंडियन आर्मी से जुड़े विटनेस से पूछताछ की इजाजत नहीं दी गई। बयान में ये भी कहा गया है कि जेआईटी ने एनआईए को पाकिस्तान में अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी दी है।
पाकिस्तान फॉरेन मिनिस्ट्री के इस बयान में उन खबरों का जिक्र नहीं है जो वहां के मीडिया में चल रही हैं। वहां के मीडिया के मुताबिक, जेआईटी ने नवाज सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पठानकोट हमले को भारत का ड्रामा करार दिया है। मीडिया ये भी कहा है कि भारत सिर्फ पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि एनआईए जेआईटी के सामने ये साबित नहीं कर पाई कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे।
0 comments:
Post a Comment