....

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो दिन के प्रवास पर आज आएंगे भोपाल

भोपाल (MP): राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शुक्रवार सुबह दो दिन के प्रवास पर राजधानी आएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गुरुवार शाम को फाइनल रिहर्सल की गई। एक आईजी, दो डीआईजी और आठ एसपी के नेतृत्व में करीब दो हजार जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं।
राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के अलावा होटल, लॉज आदि पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

उधर, यात्रा के प्रस्तावित रूट पर जगह-जगह आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। शाम 7 बजे एयरपोर्ट आएंगे, 7:25 बजे राजभवन पहुंचेंगे, 8:30 न्यायिक अकादमी पहुंचेंगे, 9:40 बजे जजों के साथ डिनर के बाद राजभवन आएंगे।

सुबह 10:30 बजे न्यायिक अकादमी पहुंचेंगे, 11:45 बजे राजा भोज विमानतल पहुंचेंगे, 11:50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment