पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. इसी क्रम में नीतीश कुमार के समर्थक कई दूसरे पार्टी के नेता भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी नीतीश कुमार की शान में कसीदे गढ़ते हुए उन्हें अगले लोकसभा चुनाव का अगुवा और प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया है.
बीजेपी सांसद ने सबसे पहले नीतीश कुमार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कहा कि मेरी ओर से उन्हें बधाई. शत्रु ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को साबित किया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के हकदार भी नीतीश कुमार ही थे.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शत्रुघ्न ने कहा कि आने वाले लोकसभा 2019 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. शत्रुघ्न ने कहा कि हालांकि यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि नीतीश कुमार के उस गंठबंधन में कितने सदस्य जीतकर आते हैं.
शॉट गन ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार देश के उन चुनिंदा मुख्यमंत्रियों में से हैं जो काफी अनुभवी और मझे हुए हैं. उन्होंने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है.
0 comments:
Post a Comment