मुम्बई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन तथा उनकी वाइफ काजोल के आंध्रप्रदेश पर्यटन का ब्रांड एम्बेसेडर बनने की अटकलें लगाई जा रही है।
इस तरह अजय एवं काजोल ने बीते मंगलवार को आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से बातचीत की थी। दोनों विजयवाड़ा स्थित सीएम हाउस मिलने गए थे।
इस प्रकार बातचीत के पश्चात् उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि वह स्टेट में निवेश करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि अजय तथा काजोल ने ब्रांड एम्बेसेडर बनने का ऑफर भी रखा था। मुख्यमंत्री नायडू ने इसका वेलकम किया।
अजय ने स्टेट में वर्चुअल टेक्नॉलॉजी बेस्ड स्टूडियो खोलने की तमना व्यक्त की। उन्होंने नायडू को योजनओं की मॉनिटरिंग के लिए लेजर आधारित लिडार तकनीक के यूज का सुझाव भी दिया।
0 comments:
Post a Comment