....

WORLD CUP T-20 : तमीम के शतक से बांग्लादेश सुपर 10 में

तमीम इकबाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने जिससे टीम ने आईसीसी विश्व टी20 के वर्षा से प्रभावित पहले दौर के ग्रुप ए मैच में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 54 रन से हराकर अजेय रहते हुए सुपर 10 में जगह बनाई।

बांग्लादेश ने तमीम (नाबाद 103) के शतक और शब्बीर रहमान (44) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 97 रन की साझेदारी की मदद से दो विकेट पर 180 रन बनाए। तमीम ने 63 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और 10 चौके जड़े।

दो बार बारिश की खलल के बीच ओमान को 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी। ओमान की ओर से जतिंदर सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से साकिब अल हसन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन पर चार विकेट चटकाए।

बांग्लादेश के दो जीत और एक बेनतीजा मैच से पांच अंक रहे और उसे सुपर 10 में ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ जगह मिली। ओमान के तीन अंक रहे और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment