नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंची हैं।
इस मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर चर्चा होगी। गौर हो कि महबूबा मुफ्ती कल फिर दिल्ली आईं हैं। पिछले हफ्ते भाजपा के साथ गठबंधन को बहाल करने के प्रयासों में आई बाधा के बाद मंगलवार को उनका प्रधानमंत्री से मुलाकात का ये कार्यक्रम है।
गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई बातचीत के बाद पांच दिन के भीतर यह महबूबा की दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने को लेकर हुई बातचीत सफल नहीं रही थी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली के ‘जम्मू-कश्मीर में जहां तक सरकार के एजेंडे की बात है हम उसके साथ प्रतिबद्धता से खड़े हैं।’ इस बयान के एक दिन बाद महबूबा का यह दिल्ली दौरा हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment