....

महबूबा का J-K की पहली महिला CM बनना तय, आज गवर्नर से कर सकती हैं मुलाकात

श्रीनगर:  पीपीडी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया जब उनको कल सर्वसम्मति से पीडीपी विधायक दल की नेता चुना गया और पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें पीडीपी की ओर से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है। 

  वह शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर सकती है। पीडीपी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की देर शाम यहां कड़ी सुरक्षा वाले गुपकर स्थित उनके आवास में हुई बैठक में 56 वर्षीय पीडीपी अध्यक्ष को विधायक दल की नेता चुना गया।

 करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने बैठक के बाद कहा कि महबूबा मुख्यमंत्री पद के लिए नामित हैं।

पीडीपी को सरकार बनाने के लिए अब भाजपा के समर्थन पत्र की जरूरत है जिसे महज औपचारिकता माना जा रहा है। बेग ने कहा, ‘पीडीपी के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। 
बैठक के दौरान पार्टी के विधायकों ने फैसला किया कि महबूबा मुफ्ती को पार्टी विधायक दल की नेता होना चाहिए तथा राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए उनको नामित किया जाना चाहिए।’
 उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है तथा लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार का गठन अब महज औपचारिकता है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment