सिओल. नॉर्थ कोरिया ने छोटे न्यूक्लियर वॉरहेड्स डेवलप कर लिए हैं। तानाशाह किम जोंग उन का दावा है कि इन्हें बैलिस्टिक मिसाइल्स से दागा जा सकेगा। इस टेस्ट के बाद साउथ कोरिया और जापान में हड़कंप मच गया है।
नॉर्थ कोरिया स्टेट मीडिया (KCNA) द्वारा जारी फोटोज में किम जोंग उन एक छोटे चमकीले गोले जैसी चीज के पास खड़ा दिख रहा है। दावा है कि ये ही न्यूक्लियर वेपन है। एक्सपर्ट्स इन तस्वीरों की जांच कर रहे हैं।
किम ने स्टेट मीडिया के हवाले से कहा, हमने न्यूक्लियर वॉरहेड्स का मिनिएचर वर्जन बना लिया है, जिसे बैलिस्टिक मिसाइल से लॉन्च किया जा सकेगा।
बता दें कि 2014 में साउथ कोरिया के एक डिफेंस पेपर में भी बताया गया था कि उनका पड़ोसी देश छोटे न्यूक्लियर वेपन्स बनाने पर काम कर रहा है।
0 comments:
Post a Comment