....

अंबेडकर जयंती : कांग्रेस का 'दलित महाभोज', बीजेपी के 'दलित महाकुंभ' को देगा टक्कर

मध्यप्रदेश में दलित वोट बैंक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में होड़ शुरू हो गई है. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बीजेपी जहां दलित महाकुंभ करने जा रही है वहीं इसी दिन अब कांग्रेस भी प्रदेशभर में दलित बस्तियों में विशेष भोज का आयोजन करेगी.
कांग्रेस दलितों के वोट बैंक को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है इसलिए अब कांग्रेस भी बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती पर 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में दलित बस्तियों में भोज का आयोजन करेगी.इस दौरान ब्लॉक से लेकर प्रदेशस्तर तक रैलियां निकाली जाएंगी और संगोष्ठियां का भी आयोजन किया जाएगा.
 वहीं कांग्रेस के प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रिका द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव 14 अप्रैल को राऊ से लेकर महू तक एक पदयात्रा भी निकालेंगे.
गौरतलब है कि अंबेडकर जयंती पर इंदौर के नजदीक महू में भाजपा की ओर से अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो महाकुंभ के बहाने भाजपा अब कांग्रेस और बसपा के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में जुटी है. पार्टी के अंदरखाने में चर्चा है कि प्रदेश के बड़े वोट बैंक यानि अनूसूचित जाति वर्ग को कांग्रेस और बसपा से खींच लिया जाए, तो 2018 के विधानसभा चुनावों में फतह का रास्ता आसान हो जाएगा.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment