नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार को सीएम ऑफिस को मिले एक ई-मेल के जरिए उन्हें यह धमकी दी गई है। इसके बाद दिल्ली सरकार की होम मिनिस्ट्री ने पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।
केजरीवाल के ऑफिस को मिले धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले ने शख्स ने लिखा है वह सीएम पर हमले के लिए हथियार जुटा रहा है। इस धमकी के बाद से ही सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार दोनों अलर्ट हो गई हैं। केजरीवाल अभी पंजाब के दौरे पर हैं।
धमकी मिलने के बाद सीएम की सिक्युरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। धमकी मिलने के बाद सीएम की सिक्युरिटी का रिव्यू भी किया गया है। गौरतलब है कि केजरीवाल को जेड प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है।
0 comments:
Post a Comment