जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है जिससे पूरी घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान
में वद्धि दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों ने बुधवार से घाटी में वर्षा का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने यहां बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जवाहर सुरंग और पट्नीटॉप के पास ताजा हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है।
ऊंचाई वाले कुछ अन्य क्षेत्रों में भी बर्फ गिरने की खबर है जैसे कि भदरवाह में दो सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया।
इसी बीच, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी होने की खबर है। शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम का पहला हिमपात देखा गया। अन्य आदिवासी क्षेत्रों एवं पर्वतीय इलाकों में भी सवेरे से भारी बफबारी की खबरें हैं.
0 comments:
Post a Comment