इंदौर. मप्र पर्यटन राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा के लिए नई कारवां बस शुरू की। इसमें 8 लोगों के सोने की व्यवस्था, दो एलइडी टीवी, सेंट्रल एसी के साथ दो अलग से एसी भी लगाए गए हैं। सोलर पैनल, वाई-फाई, बच्चों के लिए वीडियोगेम, इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी लॉकर की सुविधा भी है। पर्ययकों को इसमें सफर करने के लिए 50 रुपए प्रति किलोमीटर किराया लगेगा।
पर्यटन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल सक्सेना ने बताया कि निगम के पास पर्यटकों के लिए पहले से एक कारवां बस है, लेकिन इसमें छह लोग ही सफर कर सकते हैं और चार लोगों के सोने की सुविधा है। इसलिए ज्यादा सुविधाओं के साथ नई कारवां शुरू की गई है। इसमें ज्यादा जगह होने के साथ ही बड़ा वॉशरूम भी है। इस गाड़ी में बाहर की ओर निकलने वाला किचन स्टैंड है, जिस पर पर्यटक मनपसंद खाना भी पका सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment