....

ISIS के साथ हमदर्दी रखने वाले 13 लोगों को NIA ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राज्य पुलिस बल और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे देश से प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ISIS के साथ हमदर्दी रखने वाले 13 लोगों को उनके स्वयंभू प्रमुख ‘अमीर’ सहित गिरफ्तार कर बड़े आतंकवादी हमले को विफल करने का शुक्रवार को दावा किया।
चार राज्यों कर्नाटक, हैदराबाद, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में छापेमारी हुई जहां 13 लोगों ने ‘जनूद-उल-खलीफा-ए-हिन्द’ नामक संगठन बना लिया था। इस आतंकी संगठन की विचारधारा आईएसआईएस के समान है। गृहमंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मुंबई निवासी मनबीर मुश्ताक ने कथित रूप से खुद को इस समूह का ‘अमीर’ घोषित कर दिया था। इसका काम देश भर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बम विस्फोट करना और कुछ विदेशियों पर हमला करना था।
सभी राज्यों में वहां की पुलिस बल की सहायता से यह छापेमारी की गयी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को विस्तृत पूछताछ के लिए राष्ट्रीय राजधानी लाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस आतंकवादी संगठन की एक निश्चित संरचना है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए और केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने 42 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment