समाज में जो कुछ भी घट रहा है उसकेे लिए आज लोग टीवी सीरियल्स और सिनेमा को कोसने लगे हैं लेकिन मेरा मानना है कि सीरियल और सिनेमा वही दिखा रहे हैं। इसलिए सिनेमा और टीवी को कोसना छोड़िए। कुछ तो समाज में आए बदलाव का कारण ही टेलीविज़न को मानते हैं।
टीवी और सिनेमा ने समाज सुधारने में अहम योगदान दिया है। यह तो समाज का आइना है। यह कहना है कई टीवी सीरियल बना चुके डायरेक्टर अजय सिन्हा का। वे टीवी एक्ट्रेस सोनाली निकम के साथ आए थे।
सोनाली निकम कहती हैं कि इंडस्ट्री में मेरी शुरुआत टीवी कमर्शियल्स से हुई थी। इसके बाद एक सीरियल में पॉजिटिव किरदार ऑफर हुआ। पहली बार कैमरा फेस कर रही लिहाजा डर था। फिर कुछ दिनों तक एक्टिंग सीखी और टेक्निकल नॉलेज भी हासिल किया। उसके बाद कमबैक कर किरदार की बारीकियां सीखी और अब किरदार में ढलने की कोशिश करती हूं।
मैं चैलेंजिंग और डिफरेंट किरदार करना पसंद करती हूं। एक ऐसा ही किरदार एक सीरियल में कर रही हूं। किसी लंबे टीवी सीरियल में एक किरदार को सालों तक घसीटने से कलाकार टाइप्ड हो जाते हैं। इसलिए अलग-अलग किरदार करना चाहती हूं। ऐसा रोल करना चाहती हूं जिसे रिसर्च करने के बाद निभा सकूं।
0 comments:
Post a Comment