....

मेले में ऑन ड्यूटी महिला SI ने पीने के लिए मांगा पानी तो मिला तेजाब, पीते ही हुई खून की उल्टी

ग्वालियर. शनि मेले में ऑन ड्यूटी महिला सब इंसपेक्टर रितु चौहान की तेजाब पीने से हालत बिगड़ गई।मेले में महिला एसआई ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसे कोई तेजाब की बोतल पकड़ा गया। जैसे ही उसने पानी समझकर उसे पिया तो खून की उल्टी होने लगी। खून की उल्टियां होने के तत्काल बाद उन्हें इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि पानी के एवज में एसआई तक तेजाब कैसे पहुंचा।

जौरा थाने में पदस्थ महिला सब इंसपेक्टर रितु चौहान की ड्यूटी शनिवार को शनिधाम पर आयोजित शनिश्चरी अमावस्या मेले में लगाई गई थी। वह शनिदेव दरबार के गर्भगृह के सामने बने पोर्च में ड्यूटी दे रही थीं। दोपहर 3.35 बजे उन्होंने पास में खड़े एक चौकीदार से पीने का पानी लाने के लिए कहा तो चौकीदार हरे रंग की एक बोतल लेकर आ गया। बोतल में से पेय पदार्थ को निकालकर एसआई रितु ने जैसे ही पिया वैसे ही उन्हें घबराहट होने लगी और वह जहां खडी थीं वहां मूर्छित होने की स्थिति में आ गईं। मौके पर उपस्थित अन्य पुलिस स्टाफ ने उन्हें संभाला और शनिधाम के इमरजेंसी अस्पताल तक पहुंचाया। इससे पहले उन्हें उल्टियां हुईं और एक दो उलटी खून की भी हुई।

प्राथमिक उपचार के साथ महिला एसआई को बेहतर इलाज के लिए तत्काल ग्वालियर ले जाकर जेएएच में भर्ती कराया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अंजूलता पटले के मुताबिक एसआई रितु चौहान की हालत में आंशिक सुधार आया है लेकिन अभी उनके पेट में जलन की शिकायत है। सब इंसपेक्टर के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment