....

डोभाल ने पाक को सौंपे सबूत, पाकिस्तान ने कहा- कदम उठा रहे हैं

नई दिल्ली. पठानकोट हमले के गुनहगारों पर कार्रवाई के लिए भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने सोमवार रात पाकिस्तान को कई सबूत सौंपे। इसमें एयरबेस के अंदर से आतंकियों की हैंडलर्स से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग्स शामिल हैं।

 एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोभाल पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जंजुआ से लगातार कॉन्टैक्ट में हैं। उन्होंने एयरबेस पर हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने, टेररिस्ट्स के कॉल रिकॉर्ड्स, पाकिस्तानी नंबर्स जिन पर बात हुई और आतंकियों के बॉर्डर क्रॉस कर आने के सबूत सौंपे हैं। हालांकि, पीएमओ या विदेश मंत्रालय की ओर से इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए कमिटेड हैं। भारत सरकार से टच में हैं। उनसे मिली लीड्स पर काम कर रहे हैं।

 एनआईए ने ये सबूत जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने पाकिस्‍तान को जैश पर कार्रवाई करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेकर हमारे देश में इस तरह की घटना करता रहेगा तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। गडकरी ने कहा, हम दोस्ती करना चाहते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम कमजोर हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment