....

PM मोदी ईमानदार और भारत के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण रखने वाला नेताः ओबामा

कई मौकों पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रधानमंत्री में एक ईमानदार और भारत के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण रखने वाला नेता नजर आता है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी में एक ईमानदार और साफ नजरिए वाला शख्स नजर आता है, जो तथ्यों पर बेहतर पकड़, अपने देश और अपने संबंधों के सामने मौजूद मुद्दों की स्पष्ट समझ रखते हैं।

सोमवार को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा और मोदी की मुलाकात हुई थी। पिछले साल सितंबर में हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह छठी मुलाकात थी।

अर्नेस्ट ने कहा, मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनके पास अपने देश की दिशा को लेकर साफ दृष्टिकोण है, जो उन्हें न केवल एक प्रभावी नेता, बल्कि एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री भी बनाता है। उन्होंने कहा, ओबामा निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं और उनके कौशल तथा एक नेता के तौर पर उनकी क्षमताओं की सराहना करते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के शीर्ष पद पर मौजूद वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके समक्ष कई कठिन चुनौतियां हैं।

उन्होंने कहा, यह कोई आसान काम नहीं है और अमेरिकी राष्ट्रपति को इस बात की बेहतर समझ है कि यह कितना मुश्किल है। दोनों नेताओं के बीच लगातार बैठकों का हवाला देते हुए अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा को कई मौकों पर मोदी से विचार विमर्श का अवसर मिला।

अर्नेस्ट ने कहा, मुझे लगता है कि यह न केवल उनके बेहतर संबंधों, बल्कि हमारे दोनों देशों के लिए अहम रहे कई महत्वपूर्ण मुददों का भी साक्षी रहा है और इन मुददों पर काम करने की क्षमता तथा हमारे साक्षा हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारे दोनों नेताओं का प्रयास एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा, यह दुनिया और हमारे दोनों देशों के नागरिकों के लिए अच्छी बात है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment