चेन्नई/नई दिल्ली. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश
से आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से रवाना हो गए
हैं। मोदी यहां एरियल सर्वे करेंगे। वहीं, संसद में होम मिनिस्टर राजनाथ
सिंह ने बताया कि तमिलनाडु में अब तक 269 लोगों की मौत हुई है।
चेन्नई में हालांकि बुधवार रात से बारिश नहीं हुई है, लेकिन राजधानी
के पास चेम्बरमबक्कम झील से एक्स्ट्रा पानी छोड़े जाने से कई इलाकों में
वाटर लेवल बढ़ गया है।
चेन्नई के आसपास कुल 35 झीलों में पानी खतरे के निशान से ऊपर है। अब
भी यहां कई कॉलोनियों में लोग फंसे बताए जा रहे हैं। कई इलाकों में बिजली
नहीं है। पीने के पानी की दिक्कत बरकरार है। दूध 100 रुपए लीटर के रेट पर
बिक रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन तक और भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा- 'तमिलनाडु में बारिश-बाढ़ से अब तक 269 लोगों की मौत हुई है।'बारिश की वजह से चेन्नई का एयरपोर्ट रविवार दोपहर तक बंद रहेगा। अब नेवी के राजाली एयर स्टेशन को सिविल एयरपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। बुधवार रात यहां से एक टेस्ट फ्लाइट भी ऑपरेट की गई। अब यहीं पैसेंजर प्लेन उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जिलों चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवेल्लुर का एरियल सर्वे किया। नेवी का जहाज INS एरावत राहत सामग्री लेकर चेन्नई जा रहा है।
NDRF की 30 टीमें तमिलनाडु और 2 पाॅन्डिचेरी में रेस्क्यू में जुटी हैं।चेन्नई एयरपोर्ट 6 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।बारिश के लिहाज से अगले 48 घंटे बेहद अहम होंगे।
बारिश की वजह से 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
तमिलनाडु सरकार ने अब तक 8,481 करोड़ रुपए का नुकसान होने की बात कही है।
आर्मी और नेवी के करीब दो हजार जवान राहत काम में लगाए गए हैं।
एनडीआरएफ की कुछ टीमें ओडिशा से तमिलनाडु भेजी जा रही हैं।
कुल 72,119 लोग 432 रिलीफ कैम्पों में रह रहे हैं।
टेलीफोन और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई पर भी असर पड़ा है। 13 ट्रेन कैंसल की गई हैं। 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है। चेन्नई के कुछ पुलों को सिक्युरिटी के लिहाज से बंद कर दिया गया है। चेन्नई में बुधवार को ‘द हिंदू’ और ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ अखबार पब्लिश नहीं किए जा सके।
0 comments:
Post a Comment