श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कुछ नकाबपोशों ने एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे दिखाए। दोपहर को जुमे की नमाज के बाद जामिया मस्जिद इलाके में बवाल हुआ। इस दौरान सिक्युरिटी फोर्सेस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। जमकर पथराव हुआ।
श्रीनगर के नौहटा इलाके में नमाज के बाद प्रदर्शन कर रहे नकाबपोशों ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस के मुताबिक, जामिया मस्जिद में नमाज के बाद सड़कों पर पाकिस्तानी और आईएस के झंडे दिखाए जाने लगे। इसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेस ने मोर्चा संभाला। प्रदर्शनकारियों ने नौहटा चौक और आसपास के इलाकों में मार्च करने की कोशिश की। इस दौरान जवानों ने उन्हें रोका और झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने जवानों पर पत्थर फेंके। इस दौरान फोर्सेस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
जम्मू-कश्मीर में आए दिन आईएस और पाकिस्तान के झंडे दिखाए जाते रहे हैं। खासकर जुमे की नमाज के बाद कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment