बकेट बैग्स इन दिनों फैशनिस्टास के हॉट फेवरेट बने हुए हैं। बैग्स अलग-अलग शेप और साइज में आते हैं। बकेट बैग्स का नाम उनके बकेट-शेप होने के वजह से पड़ा है। ये बैग्स बड़े या छोटे हो सकते हैं ये आपकी चॉइस पर निर्भर करता है। आपको बाजार में बहुत अलग-अलग स्टाइल के बकेट बैग्स दिखाई देंगे। इन्हे कब और कैसे स्टाइल करना है जानिए -
लंच डेट लुक थोड़ा फेमिनिन होना चाहिए लेकिन ज्यादा ग्लैमरस नहीं होना चाहिए। अपने बकेट बैग को एक नॉर्मल टीशर्ट और स्किनी जींस के साथ पेयर करें। आप चाहें तो बॉयफ्रेंड जींस, ब्लेजर और हील्स के साथ भी इस बैग को पेयर कर सकते हैं।
किसी इनफॉर्मल मीटिंग में जाना है और समझ नहीं पा रहे हैं की किस तरह की इम्रेसिव ड्रेस पहनें तो इस आसान गाईड को फॉलो करें। अपनी फुल-स्लीव टीशर्ट को स्किनी जेगिंग्स और स्लीवलेस ट्रेंच और ऐंकल लेंथ बूट्स के साथ पेयर करें। इस ड्रेस-अप के साथ अपना बकेट बैग कैरी करेंगे तो एक स्टाइल कोशेंट कैरी करेंगे।
अपनी स्किनी जींस और जेगिंग्स को एक श्रग और कीमोनो के साथ पेयर करें और एक्सेसरीज में एक स्कार्फ या हैट कैरी करें। आप चाहें तो जिसमे कम्फर्टेबल फील करें उसमें ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें। एक केयरफ्री लुक एफर्टलेस भी लगना चाहिए।
अपने बकेट बैग के साथ एक चिक लुक की चाह रखते हैं तो इसे ड्रेस के साथ कैरी करें। आप चाहें तो वेस्ट-बेल्ट के साथ वाली शर्ट-ड्रेस चुन सकते हैं। इसके साथ पॉइन्टी हील्स सबसे अच्छे लगेंगे।
वीकेंड लुक कैरी करने में बेहद आसान और कम्फर्टेबल भी होना चाहिए। आखिर एक हेक्टिक वीक के बाद आप वीकेंड पर रिलैक्स करना चाहते हैं। इसके लिए अपने फेवरेट शॉर्ट्स पहनें, टीशर्ट के साथ श्रग , फ्लैट्स और बकेट बैग कैरी करें। अपने फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करते हुए इस बकेट बैग में सभी एसेंशियल्स स्टफ किये जा सकते हैं।
बकेट बैग एक ऐसी एक्ससरी है जो आपके हॉलिडे लुक में भी स्टाइल एड कर देता है। क्योंकि ये एक क्यूट लुकिंग बैग है तो आप इसे लगभग हर चीज के साथ कैरी कर सकते हैं। इसे आप अपने स्कर्ट, शॉर्ट्स, जींस और जेगिंग्स के साथ भी कैरी कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment