....

पहलवान ग्रेट खली ने अपने KISS सीन को लेकर नया खुलासा किया

नई दिल्ली: पहलवान खली ऊर्फ दलीप सिंह राणा ने किसिंग सीन को लेकर खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खली ने कहा कि जब उनकी पत्नी ने उन्हें डबल्यूडबल्यूई के सैमगेंट किस कैम में रेसलर्स और किसी महिला को किस करते देखा तो उन्हें तुरंत घर आने के लिए कहा।
खली ने कहा कि यह देखने के बाद उनकी पत्नी चाहती थी कि वो तुरंत घर लौट आए। खली का कहना है कि वह जो काम करते हैं उसे सतत करते हैं। इसमें शर्माने और घबराना क्यों। मैनें मजदूरी और पुलिस की नौकरी की, काफी मेहनत से की। इसी तरह फाइटिंग की वो भी मेहनत से की, ऐसा ही मैनें किस स्टंट में किया। खली ने अपने बयान में कहा कि वो उनके डबल्यूडबल्यूई  चैम्पियनशीप में किए गए उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट का ही एक हिस्सा था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment