....

IAS को मिला विशेषाधिकार हनन समिति का नोटिस

माधुरी की तरह फेमस होने का दावा करने वाले IAS को मिला विशेषाधिकार हनन समिति का नोटिस
भोपाल नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ गई है. विधायकों को बैठक के लिए बुलाने के बाद बैठक से नदारद रहने के मामले में विधायकों की आपत्ति के बाद विशेषाधिकार हनन समिति ने नायक को नोटिस जारी कर दिया है. समिति ने तेजस्वी नायक से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है. जवाब से असंतुष्ट होने पर समिति आईएएस नायक पर कार्रवाई पर फैसला लेगी.
भोपाल के विधायकों ने तेजस्वी नायक को घेरने के लिए विधानसभा की दो समितियों में शिकायत की है. विशेषाधिकार हनन की शिकायत विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को दी गई है और दूसरी शिकायत सदस्य सुविधा समिति को दी गई है.
विधायक विश्वास सारंग का कहना है कि राजधानी के विधायक सदन का कामकाज छोड़कर नगर निगम की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन आमंत्रित करने वाले कमिश्नर तेजस्वी नायक ही नहीं पहुंचे. इससे बैठक नहीं हो पाई और विधायक विधानसभा के अहम कामकाज में शामिल होने से भी वंचित रह गए थें.
भोपाल नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक ने अगस्त में खुद को माधुरी जैसा फेमस बताया था. दरअसल,अगस्त महीने में मानवाधिकार आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था. आयोग ने एक महिला की शिकायत पर ये नोटिस जारी किया था. महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि कमिश्नर ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है.
इस मामले में कमिश्नर तेजस्वी एस नायक ने इन आरोपों को झूठा बताया था. उन्होंने कहा था कि ये सब उनके खिलाफ किसी की साजिश है और उन्होंने किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. कमिश्नर ने उन्हें आयोग की तरफ से भी कोई नोटिस मिलने की बात को नकार दिया था. वहीं मीडिया में आ रही खबरों पर नायक ने कहा था कि वो इससे अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसे फेमस हो गए हैं.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment