नई दिल्ली : दुनिया में दहशत फैलाने वाला खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने
इस बार भारत को अपना निशाना बनाने का ऐलान किया है. इससे पहले वह सीरिया
और इराक के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर चुका है. हालांकि इसी सप्ताह सीरिया
के रक्का में ISIS को एक बड़ा झटका लगा. जब रूस ने ISIS के लोगों पर केमिकल हमला किया था जिसमें करीब कई आतंकी ढेर हो गए.
भारत पर मंडराया खतरा
IS ने
अपनी प्रॉपेगेंडा पुस्तक में भारत के खिलाफ जंग शुरु करने की बात करते हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है. ISIS ने पीएम मोदी को इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है और कहा कि वह मुस्लिमों के खिलाफ जंग की तैयारियों में लगे हुए है.वहीं
बीते मंगलवार को इस्लामिक स्टेट ने एक नया ऑनलाइन मैनीफेस्टो ब्लैक
फ्लैग्स जारी किया. इसमें लिखा गया है कि इस्लामिक स्टेट अब अपना
विस्तार इराक और सीरिया के बाहर करना चाहेगा. यह अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित कई दूसरे मुल्कों तक पहुंचना चाहेगा.
इंडियन
एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन ने भारत की
राजनीतिक परिस्थितियों पर भी टिप्पणी की है. पुस्तक के अनुसार, हिन्दू का वह आंदोलन बढ़ रहा है, जो
मुस्लिमों की बीफ खाने पर हत्या कर देता है. इन लोगों को फंडिंग करने वाले
लोग चाहते हैं कि इस्लाम से घृणा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो.
आने वाले दिनों में ऐसे देशों में जंग की स्थिति पैदा हो सकती है.
पीएम
नरेंद्र मोदी को दक्षिणपंथी हिंदू राष्ट्रवादी करार देते हुए पुस्तक में
लिखा गया है कि वह हथियारों की पूजा करते हैं और अपने लोगों को भविष्य में
मुस्लिमों के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार कर रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment