मुंबई : प्रकाश झा अपनी गंगाजल सीरीज की अगली फिल्म 'जय गंगाजल' लेकर आ गए हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म बिहार के लखी सराय की है। फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा खुद भी फिल्म में काम कर रहे हैं, और वह पुलिसकर्मी के किरदार में हैं। इससे पहले प्रकाश झा 2003 में गंगाजल लेकर आए थे जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे।
उन्होंने इस बार फिल्म के लिए फीमेल लीड को चुना है, और फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बिगड़ैल दबंगों की जमकर पिटाई करती नजर आ रही हैं। मतलब यह कि प्रकाश झा की यह फिल्म भी पहली फिल्मों की तरह समाजिक सराकारों वाली ही है। फिल्म में प्रियंका के इस डायलॉग से ही आप कहानी के तेवर समझ सकते हैं, 'जब खाकी का रंग सही हो न तो चाहे उसे मर्द पहने या औरत तुम जैसे नामर्दों को चुटकी में उसकी औकात दिखला देती है।
0 comments:
Post a Comment