....

भारत से सीरीज पल्ला झाड़ने को तैयार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डः शहरयार

लाहौर : बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ के प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज से पल्ला झाड़ने के लिये तैयार है और उसके अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा, 'हम यह अध्याय समाप्त कर रहे हैं।' 
शहरयार ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर भारतीय बोर्ड से 48 घंटों के सीरीज को लेकर निश्चित फैसला देने के लिये कहा था और कहा था कि यदि बीसीसीआई इसमें नाकाम रहता है तो वह भारत के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला कर देगा। वे इस बारे में अंतिम फैसला सोमवार को करेंगे।
शहरयार ने कहा, 'हां, हमें शनिवार की शाम तक बीसीसीआई से कोई जवाब नहीं मिला था और इसलिए हम अब इस अध्याय को समाप्त कर रहे हैं। हालांकि हम इस संबंध में सोमवार को घोषणा करेंगे।' 
उन्होंने कहा, 'हमने भारत के साथ खेलने का हरसंभव प्रयास किया और यहां तक कि बीसीसीआई के आग्रह पर यूएई की जगह श्रीलंका में खेलने के लिये तैयार हुए लेकिन हमारी कोशिशें बेकार गई। हमने पिछले साल बीसीसीआई के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये थे और उनके साथ खेलने को लेकर गंभीर थे।' 
शहरयार ने कहा, 'हमारा सीरीज का आयोजन करने में नाकाम रहने से दुनियाभर विशेषकर भारत और पाकिस्तान के लाखों क्रिकेट प्रेमियों को निराशा है।' 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment